पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 11 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का मनाया गया जन्मदिन
पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं, स्वास्थ्य, अनुशासन व जनसेवा का दिया संदेश

आरिफ खान, आगर मालवा। जिला पुलिस द्वारा 01 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में 01 जनवरी को जन्मतिथि वाले 11 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का जन्मदिन सादगीपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सभी को जन्मदिवस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन्मदिन आत्ममंथन, संकल्प और स्वयं को बेहतर बनाने का अवसर होता है।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, नियमित योग-व्यायाम करने, संतुलित आहार अपनाने तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। साथ ही अनुशासन, संवेदनशीलता, नैतिकता और जनसेवा को पुलिस जीवन का मूल आधार बताया। सड़क सुरक्षा, नशामुक्ति और सकारात्मक कार्यसंस्कृति पर भी विशेष जोर दिया गया।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी 11 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रति व्यक्ति ₹500 का नकद पुरस्कार एवं एक दिवस का अवकाश प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा, थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय, थाना प्रभारी बड़ौद रूपसिंह बेस, रेडियो निरीक्षक मुल्लू सिंह, निरीक्षक हीना कनेश, सूबेदार जगदीश यादव, सूबेदार जितेंद्र शुक्ला सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गईं।

