बंद सिग्नल अब जल्द होगा प्रांरभ।
यातायात थाना प्रभारी सोनू बड़गुर्जर ने यातायात थाना स्टाफ के साथ मिलकर सिग्नल के पास हो रहे। अतिक्रमण को हटाया।
रिपोर्ट
जहीर खान (सोनू) नीमच
नीमच मध्यप्रदेश।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसंवाद में ट्रैफिक को सुधारने हेतु। नवाचार के सम्बन्ध में जो वादे किए गए थे। उन वादों में से फ्रूट मार्केट चौराह पर बंद पड़े। ट्रैफिक सिग्नल को पुनः शुरू करने की पहल में बुधवार को यातायात थाना प्रभारी सोनू बड़गुर्जर एवं यातायात स्टाफ द्वारा फ्रूट मार्केट चौराह पर लगे सिग्नल के आस पास हो रहे। अतिक्रमण को हटाया गया। एसपी के इस कार्य से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी। और तेज गति से चलाने वाले व्यक्तियों पर लगाम लगेगी।
लापरवाही वाहन चलाने वालों विरुद्ध चालानी करवाई कर समन शुल्क वसूला।
यातायात थाना प्रभारी सोनू बड़गुर्जर ने जानकारी देते हुवे। बताया की 20 फरवरी 2024 से लेकर 6 मार्च बुधवार यानी 15 दिनों में हमने चलानी करवाई। कर कुल 968 चालान बनाए जाकर 4 लाख चोपन हजार से अधिक समन शुल्क वसूला गया।जिसमे चलती गाड़ी में फोन से बात करना। बिना हेलमेट पहने , सीट बेल्ट नही लगाने।आदि के विरूद्ध चलानी करवाई कर समन शुल्क वसूला गया।