आगर विधायक मधु गेहलोत अपने पुत्र के विवाह के साथ साथ अपने विधानसभा क्षैत्र के 43 निर्धन बालिकाओं का अपने स्वयं के खर्च से करेंगे विवाह।
5 दिसंबर को होगा नवीन कृषि उपज मंडी में आयोजन विधानसभा के प्रत्येक मतदाता को निमंत्रण पत्र भी भेजे जा रहे है।
रिपोर्ट – जहीर उददीन (सोनू)
आगर मालवा।
आगर-मालवा मध्यप्रदेश।कुछ माह पूर्व विधायक मधु गेहलोत ने अपने भ्रमण कार्यक्रमो के दौरान निर्धन परिवार की विवाह योग्य बालिकाओं का विवाह कराने का संकल्प लेते हुए लोगो से आव्हान किया था। अब विधायक अपने इस संकल्प को पुरा करने के लिए बहनो की शादी धूमधाम से करने में जुट चुके है। 5 दिसंबर को नई कृषि उपज मंडी में 43 बालिकाओं का विवाह सम्पन्न होने जा रहा है और इस भव्य आयोजन के लिए विधानसभा के प्रत्येक मतदाता को निमंत्रण पत्र भी भेजे जा रहे है। विवाह के लग्न से लेकर गृहस्थी की सामग्री एवं घराती-बाराती के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सभी जवाबदारी विधायक स्वयं उठा रहे है। 5 दिसंबर को होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए विधायक द्वारा 80 हजार निमंत्रण पत्र छपवाए गए है और विधानसभा की मतदाता सूची के अनुसार प्रत्येक मतदाता तक निमंत्रण पहुंचाने की गतिविधि आरंभ हो चुकी है। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विधायक द्वारा 43 बालिकाओं के लग्न पंडित से लिखवाए गए और शुभ मुहूर्त में वर-वधु के लग्न के साथ-साथ विवाह वस्त्र परिजनो को सौंपे गए। वहीं गृहस्थी योग्य सामग्री विवाह स्थल पर ही भेंट की जाएगी जिसमें एक नई गृहस्थी बसाने के तमाम संसाधन होंगे। गैस चुल्हे से लेकर अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण भी नव दम्पत्ति को दिए जाएंगे। आयोजन नवीन कृषि उपज मंडी में सम्पन्न होगा जहां लाखो की संख्या में क्षेत्रवासी आयोजन के साक्षी बनेंगे।पहला अवसर जिसमे प्रत्येक मतदाता होंगे आमंत्रित। आगर विधानसभा के लिए शायद यह पहला अवसर होगा कि विधायक के पद पर आसीन किसी विधायक द्वारा कोई आयोजन किया जा रहा हो और उसमें विधानसभा के प्रत्येक मतदाता को ससम्मान निमंत्रण भेजा हो। विधायक मधु गेहलोत की इस सकारात्मक पहल की चहुंओर सराहना हो रही है। विधायक द्वारा पहले तो क्षेत्र से 43 ऐसे निर्धन परिवारों का चयन किया गया जिनके लिए बालिकाओं का धूमधाम से विवाह करना एक चुनौती था। विधायक ने ऐसे परिवारो को अपना परिवार समझा और बालिकाओं का विवाह स्वयं के खर्च से करने का निर्णय लिया। विधायक 43 बालिकाओं के साथ-साथ अपने पुत्र लक्की सिंह का विवाह भी इसी कार्यक्रम स्थल पर कर रहे है और इस आयोजन के साक्षी क्षेत्र के सभी मतदाता रहेंगे।5 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे व्यवस्था में इस भव्य आयोजन में आने वाले सभी मेहमानों के लिए स्वरूचि भोज की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए 5 हजार कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटेंगे। 80 हजार निमंत्रण पत्र प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने से लेकर आयोजन स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जिम्मा अलग-अलग सौंपा जा रहा है। आयोजन स्थल पर बारात सुबह 8 बजे ही बुलाई गई है। शुभ मुहूर्त में वर-वधु परिणय सुत्र में बंधेंगे। स्वरूचि भोज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा।
विधायक मधु गेहलोत से जब हमारी टीम ने इस आयोजन को लेकर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मेरा क्षेत्र ही मेरा परिवार है और मैं हर परिवार का बेटा हूॅ मेरा कर्तव्य और मेरा दायित्व है कि मैं मेरी बहनों की शादी धूमधाम से करूं मैं क्या दे रहा हूॅ मेरी कोई औकात नही है सब बाबा श्याम की कृपा है मैं सभी क्षेत्रवासियों को आपके माध्यम से आमंत्रित करता हूॅ कि वे इस भव्य आयोजन में उपस्थित होकर आयोजन के साक्षी बनकर नव दम्पत्ति को अपना आर्शिवाद दें।