वाशिंग सेंटर पर कार वाश करने के दौरान युवक को लगा करंट, उपचार के दौरान मौत

रिपोर्ट- आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा – बड़ोद रोड स्थित सीएसपी निवास के समीप वाहन वॉशिंग का काम करने वाला एक युवक कार वॉशिंग के दौरान करंट की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर 1:00 बजे के दरमियान घटित हुई, जब वहां वॉशिंग करने वाले फरहान पिता साबिर शाह 20 साल निवासी बडौद रोड आगर प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान पर बड़े भाई के साथ वाहन वॉशिंग कर रहा था।
घटना के बाद अस्पताल और मृतक के घर के बाहर लगी लोगों की भीड़
तभी फरहान करंट की चपेट में आ गया, यह देख बड़े भाई ने तुरंत बिजली के तार काट दिए, और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच कर दी है। वहीं मृतक का जिला अस्पताल में पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा है।