September 13, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

Uncategorized

आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन, जिला इकाई आगर मालवा द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अपर कलेक्टर आरपी वर्मा को सौंपा

आगर जिले के कंकडेल में 7 वर्षीय बच्चे के साथ हुई घटना एवं विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Express Samachar

रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा – आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन, जिला इकाई आगर मालवा द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर आरपी वर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों में लगातार हो रही गंभीर आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की गई। टीकमगढ़ जिले की छात्रा आस्था अहिरवार की संदिग्ध मृत्यु की सीबीआई जांच एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता। हरियाणा की मनीषा हत्याकांड में दोषियों को फांसी की सजा तथा मामले की सीबीआई जांच। ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की शीघ्र स्थापना हो।

ज्ञापन देने से पूर्व छावनी स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते भीम आर्मी के कार्यकर्ता

आगर जिले ग्राम ककडेल में 7 वर्षीय शाहनवाज के साथ हुई गंभीर घटना में पीड़ित बच्चे को बेहतर चिकित्सा एवं आर्थिक सहायता, साथ ही आरोपी पर कठोर कार्रवाई हो। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अजय कुमार बागी ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार अत्याचार और अन्याय की घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिन पर सरकार को तुरंत सख्त कदम उठाना चाहिए। इस अवसर पर अजय कुमार बागी जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, गोपाल नेताजी जिला अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी डॉ. जगदीश मालवीय, अशोक सोलंकी, सदर साहब बड़ौद सलीम खान, शहर काजी असगर अंसारी, देवकरण सूर्यवंशी, शिवनारायण तंवर, राहुल सूर्यवंशी, जितेन्द्र परिहार, गोविंद, कमल, सचिन चौहान, शहजाद मंसूरी आदि उपस्थित रहे।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!