घर में लगी आग से पिता-पुत्री झुलसे, हालत गंभीर
प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों पिता पुत्री को रेफर किया गया

रिपोर्ट-आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा – जिले के समीपस्थ ग्राम निपानिया बैजनाथ में सोमवार दोपहर अचानक एक मकान में आग लग गई। घटना के समय घर के अंदर मौजूद भगीरथ पिता प्रेमा जी और उनकी बेटी माया आग की चपेट में आ गए। और गंभीर रूप से झुलस गए। पड़ोसियों ने घर से धुआं उठते देख तत्काल प्रशासन को सूचना दी।आगर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन घर में रखा सारा सामान जल गया। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया गया।
गनीमत रही कि समय रहते घर के अंदर रखा गैस सिलेंडर बाहर निकाल लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है।