January 15, 2026 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

क्राइम

शासकीय भूमि पर अवैध रूप से किया जा रहा था रास्ते निर्माण

प्रशासन की तत्परता से कब्जे की कोशिश विफल, जेसीबी मशीन को किया जब्त

Express Samachar

आरिफ खान, आगर मालवा। जिला मुख्यालय पर दशहरा मैदान के समीप स्थित शासन की बेसकीमती भूमि पर अवैध कब्जे की नीयत से रास्ता बनाए जाने का मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को रोका एवं शासन की बेसकीमती भूमि को कब्जे से बचाया गया, मौके पर कार्रवाई कर रहे कस्बा पटवारी निलेश मालवीय ने बताया कि कस्बा आगर के 1616 सर्वे नंबर के मालिक द्वारा उनकी भूमि पर जाने के लिए शासन की बेसकीमती भूमि पर अवैध रूप से रास्ता बनाया जा रहा था जिसे प्रशासन ने तत्काल पहुंचकर निर्माण को रोक एवं उचित कार्रवाई के लिए मौके पर पंचनामा मनाया गया।बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति शासकीय भूमि पर जेसीबी मशीन से रास्ता निर्माण किया जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कार्य को तुरंत बंद कराया गया। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया। प्रशासन का कहना है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!