October 13, 2024 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

धर्म

छावनी स्थित एक निवास पर पन्द्रह दिवस तराहबी पड़ी गई। हाफिज

हाफिज फरहान एवम हाफिज अमीर ने पढ़ाई तराहबी ।

Express Samachar

रिपोर्ट जहीर उददीन

 

आगर मालवा मध्यप्रदेश।
मुस्लिम समाज का सबसे मुबारक महीना माहे रमजान का चल रहा है। इस पाक महीने में बच्चे से लेकर बूढ़े जवान सभी मुस्लिम समाज रोजे नमाज पड़ अल्लाह को मानने में लगे है। इसी तरह इस पाक महीने में एक स्पेशल नमाज तराहबी पढ़ी जाती है। जो की सारे मुसलमान इसको अदा करते है। समाज के आरिफ रंगरेज ने बताया की छावनी स्थिति अमजद लाला के निवास पर हाफिज फरहान और हाफिज अमीर ने कुरान पाक की बुलंद आवाज के साथ हमने यहां पंद्रह रोजे तक तराहबी मुकाबल कुरान पूरा कर पड़ी है। क्योंकि बहुत से हमारे मुस्लिम साथी व्यवसाय एवम दुकानदार है। इसलिए हम सब साथियों ने मिलकर हाफिज फरहान एवम हाफिज अमीर की इमामत में ये तराहबी पढ़ी है। जिसमे समाज के अमजद लाला, अफरोज लाला, आबिद लाला, आरिफ लाला, सलमान लाला, आरिफ रंगरेज आदि समाज के लोगो शामिल हुवे।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!