मालवांचल ज्ञानपीठ विद्यालय में हुआ भव्य बाल मेले का आयोजन
मेले में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

आरिफ खान ,आगर मालवा। शहर में मालीखेड़ी रोड़ स्थित मालवांचल ज्ञानपीठ विद्यालय में शनिवार को भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मेले का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक आत्मनिर्भर भाव को बढ़ावा देना होता है। इस मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पकवानों के स्टॉल लगाए जिसमें भेलपुरी गुलाब जामुन, फ्रूट्स चार्ट, मोमोस, पोहे, पानी पतासे, बड़ापाव अन्य कई प्रकार के गेम ज़ोन, सहित बहुत से खिलौने की दुकान भी बच्चों के द्वारा लगाई गई थी।
मेले में अतिथि सहित बच्चों के अभिभावक सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुवे। इस बाल मेले की संचालिका रेखा सेन ने जानकारी देते हुवे। बताया इस तरह के बाल मेलो का आयोजन स्कूलों में होते रहना चाहिए।
इस मेले का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ जीवन में रचनात्मक के प्रति उनको आत्मनिर्भर बनाना ही हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य होता है। इस बाल मेले कार्यक्रम में बच्चो सहित सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस बाल मेले को सफल बनाने के लिए बच्चों सहित अभिभावकगण, गणमान्य नागरिकों का स्कूली स्टाफ ने सभी का आभार माना।


