आगर मालवा जिले में कानड़ शाजापुर मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
तीन पहिया लोडिंग वाहन और बाइक की टक्कर में एक युवक की हुई मौत और एक महिला घायल

रिपोर्ट : आरीफ खान आगर मालवा
आगर मालवा। गुरुवार को आगर जिले के कानड़ शाजापुर मार्ग स्थित ग्राम बटावदा जोड़ पर एक बाइक ओर एक तीन पहिया लोडिंग वाहन की आपस में टक्कर हो गई, इस घटना में शाजापुर जिले के ग्राम पालदेहरी के निवासी कन्हैयालाल पिता बद्रीलाल की मौत हो गई, और उसकी माता गुड्डी बाई पति बद्रीलाल उम्र करीब 42 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतक कन्हैयालाल और उसकी माँ किसी परिजन के हालचाल जानने शाजापुर जिला अस्पताल जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हो गया। मृतक व घायल को एंबुलेंस की सहायता से आगर जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर पोस्टमार्टम उपरांत मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लग रही है।