October 13, 2024 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

हेल्थ

नवजीवन हॉस्पिटल में एक महिला ने तीन बच्चो को दिया जन्म। 

 स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीना परिहार ने किया सफलतम ऑपरेशन।

Express Samachar

 

रिर्पोट – एक्सप्रेस समाचार आगर मालवा।

आगर जिले का एक मात्र सर्व सुविधा नवजीवन हॉस्पिटल ने एक गम्भीर डिलेवरी का सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर तीन बच्चो सहित महिला की जान बचाई। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर हिमांशु पाठक ने जानकारी देते हुवे बताया कि

16 अगस्त को सुबह 5 बजे गर्भवती मरीज मलका बी पति लखन निवासी घुरासिया

को आपातकालीन स्थिति में नवजीवन हॉस्पिटल लाया गया। चूंकि महीला की मल्टीपल प्रेगनेंसी थी। इस कारण से  

अन्य हॉस्पिटल से उन्हें यह कहा गया की ये डिलेवरी आगर में संभव नहीं है। उक्त महिला को उज्जैन के लिए रेफर कर दिया गया था। परंतु सर्व सुविधायुक्त नवजीवन हॉस्पिटल की अनुभवी स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ रीना परिहार ने मरीज को आपातकाल स्थिति में संभाला और सफ़लता पूर्वक सिजेरियन ऑपरेशन कर उक्त महिला ने तीन बच्चो को जन्म दिया । जहा अब महिला और उसके तीनों बच्चें सुरक्षित एवम स्वस्थ है।ये हमारे आगर जिले के लिए गर्व का विषय है और नवजीवन हॉस्पिटल निरन्तर चिकित्सा के क्षेत्र में क्षेत्र वासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में कार्यरत है और गंभीर बीमारी में नवजीवन हॉस्पिटल अपने नाम के अनुरूप सफलता पूर्वक इलाज कर विश्वास का प्रतीक बन गया है।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!