आगर नगर पालिका को स्वच्छता अभियान में स्टेट लेवल पर पाँचवीं और नेशनल लेवल पर पंद्रहवीं रैंक प्राप्त
भोपाल में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ने नगर पालिका आगर को किया सम्मानित

रिपोर्ट – आरिफ खान एक्सप्रेस समाचार
आगर मालवा – नगर पालिका आगर ने स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर पाँचवीं रैंक और राष्ट्रीय स्तर पर पंद्रहवीं रैंक प्राप्त कर नगर का नाम पूरे देश में प्रतिष्ठित किया है।
भोपाल स्थित रवींद्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ने नगर पालिका आगर को सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल, मयंक राजपूत, विधायक प्रतिनिधि अशोक प्रजापत, पार्षद प्रतिनिधि जगदीश गवली एवं रानू राज नरवाल, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुल फकीर, स्वच्छता निरीक्षक बसंत डुलगज, तथा एस.के. वेस्ट मैनेजमेंट टीम के हेमंत बैरागी और सूरज सिंह चौहान उपस्थित रहे।
नगर पालिका आगर की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से नगर के समस्त नागरिकों में हर्ष और गर्व का वातावरण व्याप्त है। प्रशासन ने इस उपलब्धि को नगर के स्वच्छता एवं विकास प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में स्वीकार किया है।