आगर नगर पालिका का सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ सघन जांच अभियान
जांच के दौरान अमानक स्तर की लगभग 8 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की गई

आरिफ खान, आगर मालवा। नगर पालिका आगर द्वारा रविवार को बाजार क्षेत्र में सिंगल यूज पॉलीथिन के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बाहर से आकर फल-फ्रूट सहित अन्य सामग्री बेचने वाले व्यापारियों की तलाशी ली गई।जांच के दौरान अमानक स्तर की लगभग 8 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की गई। इसके साथ ही जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आसपास कचरा फैलाया जा रहा था, उन्हें स्वयं के हाथों से कचरा एकत्र करवाया गया और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
नगर पालिका अधिकारियों ने बाहर से आने वाले व्यापारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नगर में व्यापार करना है तो अमानक स्तर की पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह बंद करना होगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नगर पालिका आगर क्षेत्र में सिंगल यूज पॉलीथीन पर पूर्ण प्रतिबंध है और भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका का यह अभियान नगर को स्वच्छ एवं पर्यावरण सुरक्षित बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


