November 21, 2024 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

मध्यप्रदेश

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून, योजनाओं का भी मिले लाभ।

मजदूर दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन ।

Express Samachar

एक्सप्रेस समाचार रिपोर्टर ।

आगर मालवा मध्यप्रदेश। बुधवार को मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर आगर जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लॉकों के पत्रकारों द्वारा पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला केंद्र पर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सबसे बड़ा व पुराना पत्रकारों का संगठन है जो पत्रकारों समाज व शासन के बीच सेतु का कार्य करते हुए जनकल्याण व जन कल्याणी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। शासन ने हमारी अनेक मांगे स्वीकार की है और कई मांगे अभी भी लंबित है। जिसमे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकार भवन की भूमि वापस करने, श्रम विभाग के सहयोग से कमेटियां बनाने, पत्रकार प्रकोष्ठ बनाने, आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने, पत्रकार कल्याण आयोग का गठन करने, विज्ञान की एक समान नीति बनाने, तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त करने, टोल नाको पर छूट प्रदान करने, समाचार पत्रों को जीएसटी से मुक्त रखने, अधिमान्य शब्द का दुरूपयोग रोकने, अधिमान्यता समितियां गठित करने, कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने, सरकारी नोकरियों में आरक्षण देने सहित विभिन्न मांगे शामिल है। पत्रकारो ने ज्ञापन में उपरोक्त मांगे पूरी किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अशोक नाहर, सुसनेर ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, वरिष्ठ पत्रकार नजीर अहमद, दिलीप जैन, बडौद ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जैन, हरिनारायण यादव, गौरव गुप्ता, सुसनेर महासचिव दीपक जैन, जहीरूद्दीन, राजेश माली, मनोज कुमार माली सहित पत्रकार मौजूद रहे।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!