रिपोर्ट : आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा मध्य प्रदेश/ बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी 4 अगस्त को बड़ी धुमधाम से निकलेगी। इस वर्ष शाही सवारी में जयनारायण बापजी का झांकी रथ शामिल होगा। शाही सवारी के दिन प्रातः 6 बजे के स्थान पर 7.30 बजे तक गर्भगृह में दर्शन किये जा सकेंगे।
गोपाल मंदिर पर हरिहर मिलन में होगी फूलों की वर्षा
बैजनाथ मंदिर से छावनी नाका तक केवल बांयी ओर स्वागत् द्वार बनाने, गोपाल मंदिर पर हरिहर मिलन के समय फायर करने के स्थान पर फुलों की वर्षा की जाएगी। हाईवे का यातायात सुगम रूप से जारी रहेगा, इसके लिये वन-वे चालू रहेगा, जहां भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय शाही सवारी के भव्य आयोजन को लेकर गुरूवार को कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शाही सवारी में आदिवासी नृत्य दल एवं इस्कॉन मंदिर की झांकी तथा महाराष्ट्र, गुजरात के ढ़ोल नगाढ़े शामिल होंगे।
शाही सवारी के दिन प्रातः 7.30 बजे तक गर्भगृह में दर्शन कर सकेंगे
बैठक में बताया कि शाही सवारी के दिन प्रातः 3ः00 बजे मंदिर के पट खुलेंगे, 3.30 बजे तक गर्भ गृह सफाई होगी, 3.30 से 4.00 बजे तक बाबा बैजनाथ का पंचामृत स्नान होगा। 4ः30 से 5ः00 के मध्य ब्रह्ममुहूर्त आरती होगी। 5.00 से 7.30 बजे तक गर्भ गृह में बाबा बैजनाथ के दर्शन एवं पूजन कर सकेंगे, इसके पश्चात् गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, बाहर से ही दर्शन की व्यवस्था रहेगी। दोपहर 12ः30 बजे गर्भगृह में बाबा बैजनाथ का पूजन एवं आरती होगी, 1ः00 से 1.15 बजे तक बाबा बैजनाथ को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, 1.15 से 1.30 के मध्य बाबा बैजनाथ चांदी की पालकी में सवार होंगे, इसके पश्चात शाही सवारी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। जो परंपरागत मार्ग से होते हुए जिला जेल के सामने से गुजरेगी, जहां पुलिस जवानों द्वारा बाबा बैजनाथ को सलामी दी जाएगी। शाही सवारी 3ः30 बजे छावनी नाका पहुंचेगी, यहां से बैंड, झांकियों का कारवां जुड़ेगा। ढोल-बाजे की अगवानी में बाबा बैजनाथ पूरे नगर का भ्रमण करेंगे। शाही सवारी 4ः30 बजे झंडा चौक, 6ः30 बजे गोपाल मंदिर, 8ः00 बजे सरकार वाडा तथा 11ः00 बजे तक पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचेगी, जहां बाबा बैजनाथ का पूजन होगा, इसके पश्चात् सवारी ससम्मान पुनः बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचेगी। प्रतिवर्ष अनुसार भक्तजनों के लिये पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में भव्य भंडारा आयोजित होगा।
भक्तों ने दिए सुझाव शाही सवारी के दिन जिले में रहे शुष्क दिवस
बैठक में विधायक श्री मधु गेहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम मालवीय , समिति के सदस्यों एवं भक्तमण्डल द्वारा शाही सवारी के दिन जिले में शुष्क दिवस रखे जाने, झांकियों के क्रम अचलेश्वर महादेव मंदिर की झांकी बीच में रखने, झांकियों को श्रेष्ठता पुरस्कार प्रदान करने, सवारी मार्ग के मकानों की छत पर अत्यघिक व्यक्ति नहीं खडे होने देने तथा शाही सवारी को भव्यता एवं आकर्षण बनाने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये गये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शाही सवारी के दिन पुलिस एवं प्रसाशन की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। जगह-जगह पुलिस बल एवं जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। शाही सवारी में शामिल सभी झाकी संचालक अपनी झांकियों के साथ रहने वाले पांच-पांच व्यक्तियों के नाम एसडीएम को दें। मुख्य झांकी के साथ रहने वाले सभी व्यक्ति निर्धारित ड्रेसकोड में रहे तथा परिचय पत्र भी अनिवार्य हो। रस्से के अंदर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रवेश नहीं किया जाएगा।
शाही सवारी मार्ग से अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश
कलेक्टर ने शाही सवारी मार्ग को व्यवस्थित करवाने एवं मार्ग पर अतिक्रमण होने पर हटवाने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने मार्ग में झूले हुये विद्युत तारों को उंचे करवाने तथा झुके हुए विद्युत पोल का सही करवाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को शाही सवारी में मय चिकित्सक एम्बूलेंस व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शाही सवारी के दिन जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष श्री मालवीय ने सभी को नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई।
बैठक में विधायक श्री मधु गेहलोत, जिलाध्यक्ष श्री ओम मालवीय, पूर्व विधायक श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री गोपाल परमार, सीईओ श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम श्री मिलिन्द ढ़ोके, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, सर्वश्री श्री प्रेम यादव, श्री भेरूसिंह चौहान, श्री कैलाश कुम्भकार, सुरेश बैरागी,श्री हरिनारायण यादव, पुजारी मुकेश पुरी, श्री गिरीराज बंसिया, डॉ. नरेन्द्र ठाकुर, श्री हनुमानदास गुप्ता सहित मंदिर प्रबंधन समिति एवं भक्तमण्डल के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
