ब्लॉक बीएमओ ने रिक्त पदों को भरने की उठाई मांग।
सीएमएचओ को भेजा प्रस्ताव, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की आशंका
सिटी रिपोर्टर – साबीर शेख बडौद जिला आगर मालवा।
एक्सप्रेस समाचार।
आगर मालवा मध्यप्रदेश।आगर जिले के बड़ोद विकास खंड के बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) डॉ विवेक पुलेया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बड़ोद सहित ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजानगरी, सुदवास में खाली पड़े चिकित्सा व पैरामेडिकल स्टाफ के पदों को भरने के लिए सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) आगर को पत्र भेजा है।
बीएमओ डॉ पुलिया ने अपने प्रस्ताव में बताया कि स्टाफ की भारी कमी के कारण न केवल रोगियों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। कई उप स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर, नर्स, एएनएम व अन्य सहायक कर्मचारियों के पद खाली हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बेहद सीमित हो गई है।
बीएमओ ने यह भी कहा कि यदि जल्द ही रिक्त पद नहीं भरे गए, तो आने वाले समय में मौसमी बीमारियों और आपातकालीन स्वास्थ्य परिस्थितियों से निपटना मुश्किल हो सकता है।
अब देखना यह होगा कि सीएमएचओ स्तर पर इस मांग पर कितनी जल्दी संज्ञान लिया जाता है और बड़ोद ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों को कब तक आवश्यक स्टाफ मुहैया कराया जा सकेगा।