July 9, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

परेशानी

सीसी रोड निर्माण के लिए खोदे गए गडडे निर्माण पूर्ण होने बाद भी नहीं भरे।

राहगीर के लिए बारिश में गड्ढे बने मुसीबत

Express Samachar

रिपोर्ट साबिर शेख बड़ोद एक्सप्रेस समाचार

सीसी रोड निर्माण के लिए खोदे गए गडडे निर्माण पूर्ण होने बाद भी नहीं भरे।

राहगीर के लिए बारिश में गड्ढे बने मुसीबत

बड़ोद नगर में हाल ही में श्री राम मंदिर मार्तंगबाग तक बनाई गई सीसी रोड की मजबूती और पकाई के लिए खोदी गई खाई को 15 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं भरा गया है। नतीजतन, बारिश का पानी इन गड्ढों में भर गया है और यह रोड 10 गांव को मुख्य बाजार से जोड़ता है ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क निर्माण के दौरान रोड के अंत में गहराई से खुदाई कर दी गई थी ताकि चार पहिया वाहन न आए और सड़क पूरी तरह से पक सके। हालांकि, रोड पकने के बाद भी संबंधित विभाग या ठेकेदार द्वारा उन गड्ढों को भरने की कोई पहल नहीं की गई। अब बरसात के चलते इन खाइयों में पानी भर गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस संबंध में कई बार बात की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों , दो पहिया वाहन व महिलाओं को इन गड्ढों की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी मोइनुद्दीन मोइन शाह,सलीम पठान, भूरु खान का कहना है, “सड़क तो बना दी गई, लेकिन रोड पकाने के लिए खोदी दी गई खाई दुरुस्त नहीं की गई है जिससे अब दिन में पानी भर गया है जिससे यह जानलेवा बनते जा रहे हैं। हर दिन कोई न कोई इस खाई में गिर जाता है।”

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन गड्ढों को जल्द से जल्द भरवाया जाए ताकि आवागमन सुगम हो सके और कोई अनहोनी न हो।
नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर से जानकारी ली गई तो बताया कि रोड को पकाने के लिए खाई खोदी गई थी जल्द ही उसको दुरुस्त करवा कर समस्या को हल किया जाएगा।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!