November 18, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

क्राइम

दो ट्रैक्टर चालकों में पहले ट्रैक्टर लगाने को लेकर हुआ विवाद

एक चालक ने दूसरे चालक पर किया चाकू से वार

Express Samachar

रिपोर्टर= आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा मध्य प्रदेश/ आगर मालवा के ग्राम निपानिया बैजनाथ में सामाजिक धर्मशाला के निर्माण कार्य में जमीन समतलीकरण के लिए डाली जा रही मुरम के लिए पहले ट्रैक्टर लगाने की बात पर दो ट्रैक्टर चालकों तोहिद और धर्मेंद्र गोस्वामी में विवाद हो गया।

अन्य चालकों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि तोहिद ने धर्मेंद्र पर चाकू से तीन वार कर दिए। घायल धर्मेंद्र को जिला अस्पताल आगर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

       अस्पताल में उपचाररत घायल धर्मेंद्र गोस्वामी

गांव में साम्प्रदायिक तनाव ना फैले इसलिए ग्राम निपानिया बैजनाथ में पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, एसडीएम मिलिंद ढोके, और कोतवाली थाना प्रभारी शशि उपाध्याय भी मौजूद हैं।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!