July 9, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

प्रशासन

डीएपी के वैकल्पिक उर्वरक के उपयोग के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें – कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश।

Express Samachar

रिपोर्टर – आरिफ खान नियाजी
आगर मालवा।

एक्सप्रेस समाचार।

आगर मालवा मध्यप्रदेश ।कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर ने सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की, जिन नगरीय निकायों एवं तहसीलों की शिकायत निराकरण में ग्रेडिंग ठीक नहीं है, उनके सीएमओ एवं तहसीलदारों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निराकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए, जो भी निराकरण होना है वह समय पर करें, ऐसी शिकायत जो मांग आधारित है उन्हें फोर्स क्लोज करवाई जाए तथा विभाग से संबंधित नहीं होने पर संबंधित विभाग को समय पर प्रेषित करें। कलेक्टर ने बैठक में आईएफएमएस पोर्टल पर समग्र आईडी मैपिंग से लंबित आहरण-संवितरण अधिकारियों का जून माह के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, एडीएएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर मिलिन्द ढ़ोके, सुसनेर सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर किरण बरबडे, मनीषा कौल, प्रेमनारायण परमार सहित जिला अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने खरीफ तैयारी की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिले के किसानों को खरीफ सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज उपलब्ध हो, व्यवस्था रखें। किसानों को डीएपी के वैकल्पिक उर्वरक 12ः32ः16 तथा एनपीके को प्रोत्साहित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सभी कृषि आदान विक्रेता दुकानों पर उर्वरकों की रेट लिस्ट एवं स्टॉक की जानकारी प्रदर्शित करवाये। किसानों को निर्धारित मूल्य पर एवं गुणवत्ता पूर्ण खाद, बीज एवं किटनाशकं उपलब्ध हो, इसके लिए दुकानों का निरीक्षण करे, निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने एवं गुणवत्ताहीन कृषि आदान बेचने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई करें। कृषि आदान का शॉर्टेज ना हो इसके लिए अधिकारी सतत् निरीक्षण करें। कृषि आदान विक्रेता दुकनों पर किसानों के लिए बैठक की व्यवस्था रखी जाए।
कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की ई-केवाईसी, फार्मर आईडी का कार्य गंभीरता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व न्यायालय में लंबित नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण करने का निर्देश भी राजस्व अधिकरियों को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत चिन्हित व्यक्तियों की सूची का प्रकाशन करवाने एवं दावा-आपत्ति प्राप्त कर 30 जून से पूर्व निराकरण करने के निर्देश सभी नगरीय निकाय सीएमओ को दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए की बारिश को दृष्टिगत रखते हुए सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाले नालियों की साफ सफाई करवाई जाए, जिससे की निचली बस्तियों में बारिश का पानी जमा न हो। उन्होंने शहरी क्षेत्र में जर्जर अवस्था वाले भवनों को चिन्हित कर डिस्मेंटल की कार्यवाही के निर्देश भी सभी सीएमओ को दिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को जर्जर अवस्था वाले स्कूल भवन को डिस्मेंटल करवाने हेतु चिन्हित करने तथा मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा बारिश को देखते हुए नाले-नालियों की सफाई करवाएं। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए की बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर एवं माँ बगलामुखी मंदिर में सेवा देने वाले कर्मचारियों के लिए यूनिफार्म एवं आईडी बनवाई जाकर कर्मचारियों को प्रतिदिन निर्धारित ड्रेसकोड में उपस्थित रहने के लिये पाबंद करे। मंदिर परिसर एवं परिसर के सुलभ काम्प्लेक्स की नियमित साफ-सफाई की जाए।
कलेक्टर ने पीआईयू के अधिकारी को निर्देशित किया कि सीएम राईज (सांदीपनि) स्कूलों की जांच कर संबंधित से पूर्णतः प्रमाण पत्र ले। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले की सभी गौशालाओं को जोड़ने के निर्देश जल निगम के अधिकारी को दिए। उन्होंने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी गौशालाओं में रहने वाले गोवंशों का दल बनाकर भौतिक सत्यापन करें। किसी भी स्थिति में बारिश के समय सड़क पर गोवंश नहीं रहे, सभी गौशालाओं में निर्धारित क्षमता एवं पंजीयन अनुसार गोवंश रखे जाएं। कलेक्टर ने गौशाला में रहने वाली गायों के सींग पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!