आगर में नकली जैविक खाद कांड, गुप्ता ट्रेडर्स की दुकान सील संचालक हिरासत में, जांच रिपोर्ट के बाद होगी सख्त कार्रवाई
किसानों का विरोध प्रदर्शन, एफआईआर की मांग पर सड़क पर उतरे

आरिफ खान – आगर मालवा में जैविक खाद के नाम पर नकली खाद बेचने का मामला सामने आया है। किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग ने गुप्ता ट्रेडर्स नामक दुकान पर छापा मारकर कार्रवाई की और दुकान को सील कर दिया। कार्रवाई के बाद किसानों ने दुकान संचालक के खिलाफ जमकर विरोध किया और एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर विजय स्तंभ चौराहे व बड़ौद रोड़ चौराहे चक्काजाम का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और दुकान संचालक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने पहुंचाया।
मामला तब तूल पकड़ गया जब किसानों ने आरोप लगाया कि गुप्ता ट्रेडर्स पर जैविक खाद के नाम पर नकली खाद बेची जा रही थी, जिससे फसल पर कोई असर नहीं हुआ। वहीं मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी विजय चौरसिया और नायब तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी ने कार्रवाई करते हुए दुकान से दो कंपनियों के खाद के सैंपल जब्त किए।
जिसमें अन्नदाता जीबो उर्वरक (कृष्णा फास्केम लिमिटेड) व बायो NPK (नर्मदा बायो केम लिमिटेड ) के सेंपल शामिल हैं। कृषि अधिकारी विजय चौरसिया ने बताया कि किसानों की शिकायत के आधार पर नमूने जांच प्रयोगशाला भेजे गए हैं ।और रिपोर्ट आने तक दुकान को सील किया गया है। दुकान सील करने के बाद किसानों का गुस्सा और भड़क गया।
वे दुकान संचालक को पकड़कर विजय स्तंभ व बड़ौद रोड़ चौराहे पर ले आए और एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए चक्काजाम करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची कोतवाली प्रभारी शशि उपाध्याय ने किसानों को समझाइश दी और दुकान संचालक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने पहुंचाया।
और किसानों के साथ कोतवाली तक पैदल चलते हुए किसानों के आक्रोश को शांत किया। किसानों का कहना है कि कृषि विभाग के कुछ अधिकारी व्यापारियों के साथ मिलीभगत कर नकली खाद की बिक्री को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। फिलहाल कृषि विभाग ने दुकान को सील कर नमूने राज्य प्रयोगशाला भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यदि खाद में गड़बड़ी पाई जाती है, तो दुकान संचालक सहित संबंधित कंपनियों पर एफआईआर दर्ज कर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।


