Uncategorized
आगर मालवा जिले की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी
सीएम ने जिले की 117258 बहनों के खातों में योजना की 26वीं किश्त की राशि की जमा

रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा मध्य प्रदेश/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज ग्राम नलवा जिला उज्जैन से प्रदेश की लाडली बहनों के खातों में जुलाई माह की मासिक आर्थिक सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा आगर मालवा जिले की 117258 लाडली बहनों के खातों में 14 करोड़ 30 लाख 86 हजार 500 रुपए की राशि जमा की गई।

जिला स्तरीय लाडली बहना राशि वितरण कार्यक्रम एनआईसी कक्ष आगर में आयोजित किया गया, जहां जिले की लाडली बहनों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़कर मुख्यमंत्री डॉ.यादव के उद्बोधन को देखा एवं सुना। मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण करने पर जिले की लाडली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार माना गया।
