तरावीह की नमाज में कुरान मुकम्मल होने पर किया हाफिज साहब का इस्तक़बाल।
रमजान का चांद दिखते ही मुस्लिम समाज ने की अपनी इबादत शुरू। समाज के हर वर्ग लोग रख रहे रोजे।
रिपोर्ट -आरिफ नियाज़ी
आगर मालवा ।
एक्सप्रेस समाचार।
आगर मालवा मध्यप्रदेश। आगर शहर में जहां मुस्लिम समाज में रमजान का चांद दिखने के बाद से ही इबादत का दौर शुरू हो गया है इस मुबारक महीने में बच्चे जवान बूढ़े सही तरह के लोग इस मुबारक महीने में रोजे रख रहे है। वहीं मस्जिदों में भी विशेष लाइट की सजावट भी की गई है। जिससे शहर की मस्जिदें चांद रोशन सी हो गई है। वही रमजान के इस मुबारक महीने में ईशा की नमाज के समय विशेष नमाज भी अदा की अदा की जाती है जिसे तरावीह की नमाज कहा जाता है। इस नमाज में कुरान हाफिज अपनी बुलंद आवाज से कुरान शरीफ की आयते पड़ते है। जिसको रोजाना बीस रकात में पढ़ी जाती है। इसी सिलसिले में शहर के छावनी क्षेत्र में हाफिज मोहम्मद बिलाल साहब के घर पर पंद्रह दिन की तरावीह की नमाज में कुरान मुकम्मल होने पर समाज के लोगों ने हाफ़िज मोहम्मद उबेद साहब और हाफ़िज मोहम्मद बिलाल साहब का स्वागत किया।।
हर एक नेक काम के बदले मिलती है इस महीने में सत्तर नेकिया।
रमजान के इस मुकद्दर महीने में हर मुस्लिम समाज अपने गुनाह माफ करने ओर नेकिया कमाने के लिए अपने स्तर से अल्लाह को याद कर नेकिया कमा रहा है इस महीने हर वो नेक चीज एक के बदले सत्तर मिलती है। इसमें सुन्नत का सवाब फर्ज के के मुकाबले हो जाता है। ओर फर्ज नमाज का सवाब सत्तर नमाज के बराबर हो जाता है। इस मुकद्दर महीने में मुस्लिम समाज बड़े हर्ष के साथ इस रमजान के महीने में इबादत कर रहा है।इस मौके पर जीशान खान,अयान खान आबिद लाला,आरिफ खान,तौसीफ खान आदि समाज के लोग मौजूद थे।