July 9, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

राजनीति

बाबा बैजनाथ मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।

मंदिर में जल अभिषेक हेतु स्टील एवं एल्युमिनियम के बर्तन प्रतिबंधित रहेगे।

Express Samachar

रिपोर्ट – जहीर उददीन आगर मालवा।

एक्सप्रेस समाचार ।

आगर मालवा मध्य प्रदेश। आगर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आगर-बडौद श्री मिलिंद ढोके की अध्यक्षता में बाबा बैजनाथ मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
बैठक में निर्णय लिए गए मंदिर परिसर में कर्मचारीयों की नियुक्ति रोडनेप के माध्यम से कि जावेगी जिसमें 4 सुरक्षाकर्मी (2 महिला, 2 पुरुष), 1 मैनेजर, 1 सहायक मैनेजर, 2-सफाईकर्मी, लाईन मेन आदि नियुक्त होगें। मंदिर परिसर में साफ सफाई हेतु जगह जगह डस्टबीन रखे जावेगे। साथ एवं सभा मण्डप में साफई करने हेतु कर्मचारी की डयूटी लगाई जावेगी। मंदिर परिसर में भविष्य में होने वाला कार्य में मंदिर की सुन्दरता हेतु लाल पत्थर का उपयोग करवाया जावेगा। मंदिर में जल अभिषेक हेतु स्टील एवं एल्युमिनियम के बर्तन प्रतिबंधित रहेंगे।केवल तांबे कासे एवं पीतल के बर्तन का उपयोग किया जावेगा। दान पेटियां व्यवस्थित रखी जावेगी। तथा गर्भ गृह में रखी दान पेटी बहार रखी जावेगी । बैंक मैनेजर से मंदिर परिसर मे स्केनर लगवाये जावेगें। मंदिर के कैमरे को रिपेयरिंग कार्य करवाया जावे तथा एक टी.वी की व्यवस्था कि जावे। मंदिर परिसर मे पुजारी अपने सुविधा अनुसार कही पर नही बैठेगें। उन्हे निर्धारित स्थान पर बैठाया जावेगा । मंदिर परिसार के पुजारियों का नियमानुसार रजिस्ट्रेशन करवाया जावेगा तथा उन्हे आई०डी कार्ड उपलब्ध करवाया जायेगा।श्रावण माह में आने वाले कावड यात्री को मंदिर में जलाभिषेक एवं दर्शन करने हेतु प्राथ‌मिकता दी जावेगी, बैजनाथ मंदिर परिसर मे भक्तो द्वारा मंदिर में चांदी एवं सोने का कार्य करवाया जावेगा।बाबा बैजनाथ बाबा की पालकी में अत्यधिक वजन होने से उसमे परिवर्तन की आवश्यकता है। पालकी का वजन कम करने के सबंध में कार्यवाही की जावे। मंदिर प्रांगण में बिना प्रबंध समिति एवं सदस्यों की अनुमति के बिना कोई कुछ सामग्री नही लगवाई जावेगी। साथ ही गर्भगृह में प्लास्टिक से बनी वस्तुए लगाना प्रतिबंधित रहेगा।भक्तो से आग्रह भी करें गणेश जी को एवं अन्य देवी देवता को जल नही चढ़ाए इस हेतु फलेक्स बनाए जावे। मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारी प्रतिदिन अपने निर्धारित यूनिफार्म में आई०डी लगाकर रहेगें।
बैठक मे तहसीलदार आगर, प्रबंध समिति सदस्य हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी, विद्युत मंडल के अधिकारी, नगर पालिका, ठेकेदार आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक में सर्व समर्मत से निम्न निर्णय लिये गये।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!