शासकीय भूमि पर कब्जे में संलिप्त, जेसीबी चालक जेसीबी मशीन लेकर हुआ फरार, पुलिस द्वारा की जा रही चालक व जेसीबी मशीन की तलाश

आगर मालवा। नगर के दशहरा मैदान पर शासकीय भूमि पर अवैध रूप से रास्ता बनाए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से सरकारी भूमि पर कब्जा कर रास्ता तैयार किया जा रहा था।
मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और कार्रवाई शुरू की। प्रशासन को देखते ही जेसीबी चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्य को तत्काल रुकवाया और शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण की जांच शुरू की।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं फरार जेसीबी चालक की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
