July 9, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

क्राइम

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200.50 ग्राम स्मैक के साथ इंदौर का तस्कर धराया

21 लाख रुपये से अधिक का मश्रुका बरामद NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज नशे के सौदागरों पर आगर पुलिस का शिकंजा सख्त कार्रवाई रहेगी जारी

Express Samachar

रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र कुमार बोयट व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली आगर श्रीमती शशि उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा  एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।

पुलिस टीम ने इंदौर निवासी एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा है, जिसके पास से 200.50 ग्राम स्मैक, एक स्कूटी, एक मोबाइल फोन और नगदी जप्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विधिवत विवेचना की जा रही है।

मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर हुई करवाई

दिनाँक 25/06/2025 को थाना आगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी काले रंग की सुजुकी एक्सेस स्कूटी से अपने पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखकर बड़ौद पिप्लोन तनोडिया मार्ग होते हुए इंदौर जाने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पिपलोन फंटा, तनोडिया रोड पर घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के अनुसार एक युवक स्कूटी (MP09DD6241) पर आता हुआ दिखा जिसे रोककर नाम पूछने पर उसने अपना नाम आकाश चौहान पिता सुरेश चौहान, निवासी 407, खातीपुरा, विजय नगर, इंदौर बताया। विधिसम्मत तरीके से तलाशी लेने पर, उसकी पैंट की जेब से एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरा हुआ 200.50 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। साथ ही, ₹200/- नगद, एक मोबाइल फोन तथा स्कूटी भी जब्त की गई।

आरोपी के पास से पुलिस ने 200.50 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक, एक स्कूटी, एक मोबाइल फोन, और दो सौ रुपये नगद जब्त किया है। जब्त मश्रुका की कीमत 2100,200 रुपये बताई जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती शशि उपाध्याय, उप निरीक्षक संजय गुनेरा, सउनि० अजय जाट सउनि० दरबार सिंह जादौन, प्रआर 133 सुनिल पटेल, प्रआर 25 मानवेन्द्र गुर्जर, प्रआर 244 बाबू बबेरिया, आर 03 दीपक सोलंकी, आर 63 विक्रम सूर्यवंशी, आर सुनिल नागर, आर रवि राठौर, आर 21 कमल दलोदिया की विशेष भूमिका रही।

 जिला पुलिस आगर मालवा द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहेगा। नशे के कारोबारियों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!