July 9, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

खबर जरा हट के

आगर मालवा जिले के ग्राम बर्डा बरखेड़ा में दिखा तेंदुआ

जंगल मे घूमते ग्रामीणों ने किया वीडियो रिकार्ड वन विभाग की टीम पंहूची गांव में

Express Samachar

रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा जिले के ग्राम बर्डा बरखेड़ा में बीती रात एक तेंदुआ सड़कों पर घूमता हुआ नजर आया। जानकारी के अनुसार, गांव के दो ग्रामीण देर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें एक तेंदुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत बाइक की हेडलाइट की रोशनी तेंदुए की ओर की और उसका वीडियो बना लिया।

ग्राम बर्डा बरखेड़ा के सरपंच पृथ्वीराज चौहान ने भी शुक्रवार दोपहर एक बजे इस वीडियो की पुष्टि की है और घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को सूचित किया है। ग्रामीणों में तेंदुए की मौजूदगी को लेकर भय का माहौल है, और वे वन विभाग से जल्द कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुँची और ग्रामीणों द्वारा बताए स्थान पर, वन विभाग की टीम छानबीन कर रही है। तेंदुए की तलाश के लिए पद चिन्हों को तलाश की जा रही है।


Express Samachar
error: Content is protected !!