भूसे से भरे तीन ट्रैक्टरों पर बड़ी कार्रवाई

आरिफ खान, आगर मालवा। जिले में गुरुवार को पुलिस ने भूसे से अत्यधिक भरे ट्रैक्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टरों पर चालान किया। ये ट्रैक्टर खतरनाक स्थिति में भूसा भरकर पूरे हाईवे को जाम कर रहे थे, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था और दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी।
यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई। इसमें धारा 51/177 के अंतर्गत विधिवत नंबर प्लेट न होना, धारा 3/182 के तहत नॉन-प्रोफेशनल लाइसेंस, तथा धारा 208/177 के अंतर्गत वाहन की बॉडी से अधिक ऊंचा और लंबा, डाला खुला रखकर माल भरना शामिल है। प्रत्येक ट्रैक्टर पर 11,000 रुपये का चालान किया गया।
सूबेदार जगदीश यादव ने बताया कि इस प्रकार के वाहन आए दिन शहर और हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा करते हैं, जिससे आमजन को परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। आगे भी इस तरह की लापरवाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।