मालीखेड़ी रोड़: पाकीज़ा बेकरी के पास वाली गली में कीचड़ से हाहाकार, रहवासी हुए परेशान
रहवासियों ने नगर पालिका से समस्या निवारण की लगाई गुहार

आगर मालवा मालीखेड़ी रोड़ स्थित पाकीज़ा बेकरी वाली गली। इस क्षेत्र के रहवासियों को इन दिनों सड़क पर पसरे कीचड़ के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गली की बदहाल स्थिति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, जिससे रहवासियों में प्रशासन के प्रति खासा रोष व्याप्त है। गली में एक निजी मैरिज गार्डन की बाउंड्री वाल के निर्माण से जगह-जगह गंदा पानी जमा होने और मिट्टी के कारण भयंकर कीचड़ हो गया है।
आवागमन में बाधा
पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दोपहिया वाहन चालकों को फिसलने का खतरा बना रहता है। कीचड़ के कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी और बदबू फैल रही है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। खासकर, बुजुर्गों और स्कूल जाने वाले बच्चों को इस कीचड़ भरे रास्ते से निकलने में सबसे ज्यादा कठिनाई हो रही है।
स्थानीय रहवासियों ने इस समस्या के निवारण के लिए नगर पालिका व संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई है।वही एक रहवासी ने बताया, बारिश के पानी में तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है। घर से बाहर निकलना भी एक चुनौती बन जाता है।
क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से तत्काल इस समस्या पर ध्यान देने और सड़क की मरम्मत या जल निकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि उन्हें इस रोजमर्रा की परेशानी से मुक्ति मिल सके।
