मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का सदस्यता अभियान जारी
उत्साह पूर्वक सदस्यता में भाग ले रहे हैं शिक्षक
रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा में जिला अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, संगठन मंत्री गोपाल गिरी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष महावीर जैन, मीडिया प्रभारी अरुण सोलंकी, सोना मारू, तहसील अध्यक्ष गोपाल परमार, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी लीला जिंदल, तहसील एवं ब्लॉक सचिव राकेश चौधरी, मनीष परमार ,उपाध्यक्ष दीपिका जिंदल, सीमा शर्मा, आदि के नेतृत्व में सदस्यता अभियान जारी है।
शिक्षक संघ द्वारा आयोजित गतिविधियों और संगठन की रीति नीति से शिक्षक साथी परिचित हो रहे हैं। और उत्साह पूर्वक सदस्यता में भाग ले रहे हैं। जिससे मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की सदस्यता निरंतर बढ़ रही है। जिला अध्यक्ष चौहान ने बताया की मध्य प्रदेश शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है आगामी कार्यक्रम गुरु छाया के अंतर्गत शिक्षकों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आग्रह भी किया साथ ही गुरू वन्दन कार्यक्रम, मण्डल स्तर ,शाला व संकुल स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया।