September 13, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

Uncategorized

आगर मालवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग द्वारा गोवंश की दुर्दशा पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बड़ौद चौराहा पर नारेबाजी कर जताई नाराजगी

Express Samachar

रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा – आज जिला मुख्यालय स्थित बड़ौद रोड चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गोवंश की दुर्दशा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया व एसडीएम मिलन ढ़ोके को ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से बताया है कि बजरंग दल के सर्वे करने पर नगर पालिका परिषद द्वारा कचरा फेंकने के स्थान पर करीबन आठ से दस गोवंश को एक छोटे गड्ढे में छह सात दिनों से एक के उपर एक रखा गया। जिनको जंगली जानवर व कुत्ते उनका मांस खा रहे हैं गायों की स्थिति देखने पर उनके ऊपर कीड़े पड़ रहे हैं। जिससे बजरंग दल में आक्रोश है।

बजरंग दल के द्वारा पशु प्रजनन क्षेत्र में सर्वे किया जा रहा है जहां गायों के हालात खराब है गायों को सिर्फ नाम मात्र चारा डाला जा रहा है। कुछ गायों की स्थिति बहुत दयनीय है। बजरंग दल ने प्रशासन से मांग की है जल्द ही उचित व्यवस्था करे गोवंश की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!