नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशे को ना थीम पर हुआ मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन
कलेक्टर व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, दिया प्रेरणादायक संदेश 150 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, विजेताओं को किया सम्मानित
रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर “जिंदगी को हां – नशे को ना” थीम पर जन-जागरूकता मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग आगर मालवा के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई।मैराथन की शुरुआत विजय स्तंभ चौराहे से हुई, जो छावनी नाका, पुराना कलेक्टर भवन, उत्कृष्ट विद्यालय मार्ग होते हुए हेलीपैड मैदान पर समाप्त हुई। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नंदा भलावे ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री मिलिंद ढोके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र कुमार बोयट, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाह, कृषि उपसंचालक श्री विजय चौरसिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।150 से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी, महिलाएं, खिलाड़ी व वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित थे।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा व्यक्ति की ऊर्जा, क्षमता और भविष्य को नष्ट कर देता है, इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहते हुए देश निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है, और इस प्रकार की गतिविधियां जनजागरूकता के सशक्त माध्यम हैं।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
इस मैराथन में विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 10 से 20 वर्ष की आयु श्रेणी में राजेंद्र ने प्रथम, विशाल यादव ने द्वितीय तथा राहुल प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग में यशवंत राठौर प्रथम, विशाल राठौर द्वितीय और विशाल गवली तृतीय स्थान पर रहे। 41 से 60 वर्ष की श्रेणी में विनोद ने प्रथम और भागीरथ देवड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला प्रतिभागियों में सविता ने प्रथम, अंजलि सोलंकी ने द्वितीय तथा निशा चौहान और रजनी कुंभकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी श्री तुलसीराम प्रजापति ने भी सराहनीय भागीदारी की।
पुरस्कार प्राप्त करते धावक तुलसीराम प्रजापत
इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कारों के अंतर्गत लक्ष्य दांगी, आयुष मेहर एवं कृष्णा बाथम को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया गया। पुलिस विभाग श्रेणी में विक्रम सोलंकी ने प्रथम, राहुल सिंह ने द्वितीय और दिलीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस सफल आयोजन में राजू अहिरवार (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी), पवन उचाड़िया (जिला खेल प्रशिक्षक), महेश पाटीदार, रेम सिंह चौहान तथा हेमंत उमठ का विशेष सहयोग रहा।