September 13, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

Uncategorized

नलखेड़ा को मिलेगी विकास की नई गति : मंत्री श्री विजयवर्गीय

नलखेड़ा में नगर परिषद के नवीन भवन का लोकार्पण हुआ

Express Samachar

रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा

आगर-मालवा- नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने रविवार को नगर परिषद नलखेड़ा के नवीन भवन का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर,विधायक श्री भेरूसिंह बापू, जिलाध्यक्ष श्री ओम मालवीय उपस्थित रहे। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश भी विकसित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नलखेड़ा नगर को और भी बेहतर सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। सरकार की जनहितैषी योजनाओं से गरीब वर्ग का जीवन बदल रहा है। वे पहले से बेहतर और अच्छा जीवन यापन कर रहे है। नगर परिषद के नवीन भवन के निर्माण से नलखेड़ा की जनता को सुव्यवस्थित प्रशासनिक सेवाएं मिलेंगी। सांसद श्री रोडमल नागर ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन से गांव-गांव और शहर-शहर विकास की बयार बह रही है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिध पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी, फूलचंद वेदिया, राणा विक्रमसिंह, श्री प्रेम मस्ताना, श्री पवन वेदिया, नगर परिषद अध्यक्ष अंतिम सोनी, उपाध्यक्ष प्रीतेश फाफरिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित रहे।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!