June 21, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

राजनीति

नरेंद्र मोदी विचार मंच ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन।

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौंधा रोपण भी किया।

Express Samachar

रिपोर्ट – जहीर उददीन सोनू आगर मालवा।

एक्सप्रेस समाचार।

आगर मालवा मध्य प्रदेश। गुरुवार को नरेन्द्र मोदी विचार मंच का कार्यकर्ता सम्मेलन बडौद रोड स्थित रामदेव मंदिर पर आयोजन किया गया । जिसमें जिसमें नरेन्द्र मोदी विचार मंच के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार चौहान और मालवा प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ बालचन्द विश्वकर्मा का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। साथ ही नरेन्द्र मोदी विचार मंच के पदाधिकारियों ने पर्यावरण दिवस पर एक विशाल पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान, 251 पौधे लगाए गए।जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति मंच की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। युवाओं को प्रेरणा और राष्ट्र निर्माण यह पहल सिर्फ पर्यावरण के लिए ही नहीं थी। बल्कि इसका उद्देश्य से युवाओं को प्रकृति के प्रति जागरूक और सक्रिय बनाना भी था। मंच के इस कार्यक्रम ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण और विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए एक उत्कृष्ट प्रेरणा स्रोत प्रदान किया। यह आयोजन साबित करता है कि नरेंद्र मोदी विचार मंच देश के भविष्य के लिए युवाओं को सशक्त बनाने और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त कार्यक्रम में रवि जी चौहान जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह सिसोदिया गुमान सिंह जी मोकम सिंह सजन सिंह आर्य महेंद्र बिजापरी प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रेम जी कन्हैयालाल मोहन सरल शुभम खटक दिलीप कारपेंटर गोविंद विश्वकर्मा बबलू बना मोनू विश्वकर्मा अरविंद बाथम अनिल श्रीवास्तव जिला प्रभारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!