बिरसा मुंडा जयंती पर छात्राओं ने आदिवासी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। जनजातीय गौरव दिवस पर जिला स्तर पर भव्य आयोजन हुआ।
रंगोली के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा के जीवन का मनोहारी चित्रण किया।
रिपोर्ट – जहीर उददीन (सोनू)आगर मालवा।
एक्सप्रेस समाचार।
आगर मालवा मध्यप्रदेश। आगर मालवा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 जयंती पर राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला प्रशासन व जनजातीय कार्य विभाग द्वारा कंपनी गार्डन कम्युनिटी हाल में विधायक श्री मधु गहलोत के मुख्य आतिथ्य, जनप्रतिनिधि श्री भेरूसिंह चौहान के विशिष्ठ आतिथ्य व कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कन्या उत्कृष्ट छात्रावास की छात्राओं के द्वारा सामूहिक आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया एवं भगवान बिरसा मुंडा की मनोहारी रंगोली बनाकर , उनके जीवन का चित्रण किया गया। सम्पूर्ण भारत में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा बिहार से प्रारंभ किया गया था, जिसका सीधा प्रसारण जनप्रतिनिधि एवं विशाल जनसमुदाय द्वारा देखा व सुना गया। विधायक श्री गहलोत ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने हमें जीवन जीने की राह दिखाई, हमें उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा अपने उद्धबोदन में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने हमें जागृत किया तथा सत्कर्म के लिए प्रेरित किया है। प्रदेश सरकार द्वारा जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजना संचालित की गई है, जिनका लाभ लेकर आगे बढ़े, जनजाति वर्ग के बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े तथा अपनी मेहनत और लगन से अच्छे मुकाम हासिल करे।जिला संयोजक श्री शेखर उड़के द्वारा कार्यक्रम के सम्बन्ध में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की गई एवं विभाग के जनजातीय कल्याण उत्थान के लिए संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को जनप्रतिनिधि श्री भैरू सिंह चौहान, श्री प्रेम यादव, श्री ओम मालवीय ने भी संबोधित कर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके क्रांतिकारी विचारों व ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन श्री के. एस. राठौर के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला संयोजक श्री के. के. शर्मा व जनप्रतिनिधि श्री कैलाश कुम्भकार, श्री ओम मालवीय, श्री जसपाल सिंह, तेजसिंह, श्री शिवनारायण भिलाला, श्री राकेश शर्मा, डॉ रामेश्वर मंडलोई, श्री कैलाश सूर्यवंशी आदि तथा विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री प्रेमनारायण मेहता के द्वारा आभार प्रकट किया गया ।