पिपलोंन नगर की बेटी दीक्षा के 24 वर्षों के बाद प्रथम बार चातुर्मास के लिए पहुंची नगर में
चातुर्मास के लिए साध्वी श्री का प्रवेश चातुर्मास में बहेगी धर्म की गंगा
रिपोर्टर= शैलेन्द्र गेहलोत पीपलोन कलां
पिपलोंन नगर की बेटी दीक्षा के 24 वर्षों के बाद प्रथम बार चातुर्मास के लिए पहुंची। साध्वी श्री जिनकीर्ती श्री जी म सा जिनका जन्म और शिक्षा पिपलोन कला में ही हुआ है। चातुर्मास के लिए साध्वी श्री का प्रवेश 3 जुलाई को हुआ, चातुर्मास का वरघोड़ा धूमधाम के साथ बड़ोद रोड से प्रारंभ हुआ जो बस स्टैंड, सोनी जी का मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर, सदर बाजार, झंडा चौक सहित नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ श्वेतांबर जैन मंदिर नवकार भवन पहुंचा, जहां साध्वी श्री के मंगला चरण हुए।
उसके बाद महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया और बालिका मंडल ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद में भोपाल, उज्जैन, आगर, बडोद, प्रतापगढ़, मंदसौर एवं अन्य जगह से आए अतिथियों का बहुमान हुआ। साध्वी श्री जिन कीर्ति श्री महाराज साहब एवं देशना कीर्ति श्री महाराज साहब का इस वर्ष चातुर्मास पिपलोन कला में होगा। इस अवसर पर समस्त समाज जन उपस्थित रहे । तत्पश्चात सकल श्री संघ का स्वामिवात्सल हुआ। इस मौके पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा