आगर-मालवा: बाड़े से लौट रहे 13 वर्षीय बालक की सिर में गोली लगने से मौत; शिकारियों पर शक
परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि गोली हर्ष फायर या फिर जंगल में शिकार के लिए चलाई गई थी

आरिफ खान। आगर-मालवा क्षेत्र के ग्राम घुराशिया में शनिवार शाम एक अत्यंत दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली रवि (13) पिता गोपाल सूर्यवंशी के सिर में जा लगी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी जान चली गई।
घटना उस वक्त हुई जब रवि अपने बाड़े में गाय बांधकर घर लौट रहा था। मृतक के बड़े भाई कन्हैया ने बताया कि रवि अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर से खून बहने लगा। परिवार को शुरू में लगा कि वह ठोकर खाकर गिरा है और उसे सामान्य चोट लगी है।
सिटी स्कैन में हुआ खुलासा
परिजन जब घायल रवि को अस्पताल ले गए और सिटी स्कैन कराया गया, तब मौत का असली कारण सामने आया। सिटी स्कैन रिपोर्ट में पता चला कि रवि के सिर में एक गोली फंसी हुई है। गोली आंख के पास लगी और सिर के पिछले हिस्से में जाकर अटक गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक, अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।
जंगल में शिकार की आशंका
परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि गोली हर्ष फायर या फिर जंगल में शिकार के लिए चलाई गई थी। मृतक के भाई कन्हैया और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास बड़ा जंगल क्षेत्र है, जहाँ अक्सर जंगली खरगोश, सुअर और नील गाय के शिकार के लिए बाहरी लोग आते हैं।
ग्रामीणों ने शिकायत की है कि वे कई बार जंगल में हो रहे अवैध शिकार की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने यह भी बताया कि गांव के घरों की दीवारों पर भी अक्सर गोलियों के निशान दिखाई देते हैं। ग्रामीणों ने इस घटना की गहन जाँच और शिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।




