अवैध मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट गाड़ियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
कुल चार बुलेट मोटर साइकिलों के अवैध साइलेंसर हटवाए गए

आरिफ खान, आगर मालवा। पुलिस अधीक्षक विनोदकुमार सिंह के निर्देशन में शहर की शांति भंग करने वाली बुलेट मोटर साइकिलों के विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध रूप से मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज फैलाने वाली बुलेट गाड़ियों को पकड़कर यातायात थाने पर लाया गया, जहां उनके साइलेंसर निकलवाए गए।
कार्रवाई के दौरान कुल चार बुलेट मोटरसाइकिलों के अवैध साइलेंसर हटवाए गए। इसके साथ ही एक वाहन पर लगी गलत नंबर प्लेट भी हटवाई गई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा कुल पांच चालान बनाए गए, जिनमें 3000 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।

यातायात थाना प्रभारी सूबेदार जगदीश यादव ने स्पष्ट किया है कि शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वाले तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


