July 9, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

प्रशासन

मुहर्रम पर्व में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए  पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च मुहर्रम पर्व को लेकर आमजन को दिया गया सुरक्षा, शांति व समरसता का संदेश

Express Samachar

रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा

मुहर्रम पर्व पर नगर में शांति, कानून व्यवस्था एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। यह फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आरंभ होकर पुरानी कृषि उपज मंडी, पुराना अस्पताल चौराहा, सरकार वाड़ा, गोपाल मंदिर, नाना बाजार, रातडिया तालाब, झंडा चौक और छावनी क्षेत्र से होता हुआ कोतवाली थाना परिसर में सम्पन्न हुआ।

प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों मार्ग में उपस्थित नागरिकों से संवाद स्थापित कर शांति, संयम व सजगता के साथ पर्व मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च का उद्देश्य न सिर्फ सुरक्षा की भावना जागृत करना था, बल्कि यह संदेश देना भी था कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद एवं सजग है।

मार्च उपरांत कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा जिला आपसी भाईचारे और धार्मिक सौहार्द का उदाहरण है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे किसी भी अफवाह से बचें और प्रशासन का सहयोग करें। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें एवं फ्लैग मार्च पूर्व में सम्पन्न किए जा चुके हैं। यह फ्लैग मार्च आमजन में यह विश्वास उत्पन्न करने का प्रतीक है कि पुलिस हर परिस्थिति के लिए तैयार है। प्रशासन की पूरी मशीनरी सजग एवं सक्रिय है, परंतु किसी भी त्योहार की सफलता तभी सुनिश्चित होती है जब जनता भी अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभाए। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलने वाली अफवाहों से दूर रहें, कोई भी असत्य या भ्रामक जानकारी साझा नही करें।

इस फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र कुमार बोयट, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मोतीलाल कुशवाहा, सुरक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती शशि उपाध्याय, थाना प्रभारी अजाक श्री यशवंत राव गायकवाड़, यातायात सूबेदार श्री जगदीश यादव, सूबेदार श्री जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के 120 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे। फ्लैग मार्च में जिला बल, SAF बल, नगर सेना, यातायात पुलिस, आदि इकाइयों की प्रभावी भागीदारी रही।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!