मेघनगर में 13 जनवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, कवि सम्मेलन को लेकर ज़िले भर में उत्साह तैयारिया जोरो पर
रिपोर्ट-फारूक शेरनी
मेघनगर
मेघनगर में 13 जनवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को लेकर ज़िले भर में उत्साह तैयारिया जोरो परसमाजसेवी जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों व ज़िले सहित राजस्थान गुजरात के समीपस्थ पत्रकारों को दिये जा रहें आमंत्रण
मेघनगर- संकल्प आत्मविश्वास संगठन की टीम भावना यदि दृढ़ हो कोई भी कार्य प्रारब्ध से ही कामयाबी के परचम लहराता प्रतीत होता है।ऐसा ही इस बार पहली बार अविस्मरणीय ऐतिहासिक काव्य अनुष्ठान कलमकारों की उड़ान 2024 को लेकर देखा जा रहा है। विवेकानंद जयंती लोहिड़ी पर्व व मकरसंक्रांति के अवसर पर तहसील पत्रकार संघ व भारतीय पत्रकार संघ की उक्त पेशकश में स्थानीय बस स्टेंड पर 13 जनवरी को रात्रि में कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।राम राष्ट्र व हिन्दी साहित्य चेतना सहित अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की बेला होने से उक्त आयोजन राम राष्ट्रोंत्सव सा प्रतीत होगा। भारतीय पत्रकार संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, यूथ विंग के राष्टीय अध्यक्ष संदीप जैन, प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीलेश भानपुरिया प्रदेशाध्यक्ष उमेश चौहान, प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय,झाबुआ जिला अध्यक्ष हरीश राठौर,यूथ विंग के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र बरमंडलीय सहित मेघनगर तहसील पत्रकार संघ के सरक्षक विमल, जैन अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, सचिव पंकज बडोला, भारतीय पत्रकार संघ के मेघनगर अध्यक्ष दशरथ सिंह कट्ठा, सचिव सुनील डाबी के मार्गदर्शन परामर्श सहित उक्त आयोजन की तैयारियां जोरों पर है।
नगर के चौक चौराहों पर होर्डिंग बैनर पोस्टर पटा नगर
मेघनगर में कवि सम्मेलन को लेकर अपूर्व उत्साह हैं नगर जहां साईचोराह अस्पताल तिराहा टेम्पो चौराहे रेलवे स्टेशन क्षेत्र बस स्टेण्ड क्षेत्र ओवर ब्रिज चौपाटी सहित रम्भापुरआदि स्थानों पर होल्डिंग से पटा हैं। गांव छोटे कस्बों बसों टेम्पो में पोस्टर लगे व जिले भर में काव्य पाठ आमंत्रण वितरण के साथ अनाउंसमेंट जारी है। ज़िले के समाजसेवी वरिष्ठों अधिकारियों साहित्यकार लेखकों जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रण दिये जा रहें हैं। ज़िले के पारा रानापुर रायपुरिया पेटलावद कल्याणपुरा थांदला खवासा बामनिया सारंगी पिटोल सहित टाडा दाहोद गुजरात व राजस्थान के डुगरा कुशलगढ़ के पत्रकारों साहित्यप्रेमियों को आमंत्रित किया है। कवि सम्मेलन सुनने व आयोजन का लुफ्त लेने के लिए सांसद गुमानसिह डामोर विधायक वीरसिह भुरिया जनपद अध्यक्ष ललिता मुणिया समाजसेवी ब्रजेन्द्र चुन्नु भैया समाजसेवी सुरेश चंद जैन पप्पू भैया समाजसेवी विनोद बाफना समाजसेवी राजू नायक उद्योगपति अनिल दुबे अजय वीरसिंह, गौरव खंडेलवाल उद्योगपति महेश प्रजापत समाजसेवी नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार हनुमंत आश्रम महंत दयाराम दास जी भाजपा अ ज जा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाभर पंकज वागरेचा समाजसेवी,सैय्यद अख्तर अली समाजसेवी, विश्वास सोनी समाजसेवी, मेघनगर नगर परिषद के समस्त पार्षद, क्षेत्र के प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियो आदि वरिष्ठ विशिष्ट जनों को आमंत्रण जिले भर के पत्रकार पदाधिकारी गण द्वारा दिये जा रहें हैं.उक्त आयोजन को लेकर क्षेत्र अचल अपार उत्साह है साहित्य प्रेमियों लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिक्षा है 13 जनवरी की सोशल मिडिया इंस्टाग्राम परिचितों व एक दूसरे के परिजनों को नगर के युवा साहित्य उत्सव का आनंद लेने आमंत्रित कर रहे।
अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कवि करेंगे काव्य पाठ
ग़ौरी मिश्रा सुप्रसिद्ध कवियित्री यूथ आईकॉन नैनीताल, कुंवर जावेद मधुर गीतकार कोटा, वाहेगुरु भाटिया लाफ्टर एक्सप्रेस मुंबई को लेकर फालोवर्स में जहां उत्साह है तो वही पहली बार आ रही मोनिका देहलवी हरियाणा व लटुरी लठ एव अब्दुल सलाम खोकर की शायरी कविताएं हास्य ठहाके हेतु भी साहित्य प्रेमी मे प्रतीक्षा है सूतधार निसार पठान रंभापुरी सहित सबके चहेते राम कवि युवा स्नेही अमन अक्षर व मालवी हास्य तड़का नरेन्द्र नखेत्री कायथा से भी अपनी कविता का जादू बिखेरेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मेहता, अनूप भंडारी, अलीअसगर बोहरा, प्रेम सिंह बसोड़ , मनीष गिरधानि फारूक शेरानी, निसार शेरानी, निसार पठान ,अमित पी भंडारी,हितेंद्र खतेडिया, पंकज रांका,अभय जैन, सरदार सिंह भूरिया आदि पत्रकार आयोजन को सफल बनाने अपनी सेवाएं दे रहे हैं।ज़िले व क्षेत्र में उक्त आयोजन में कलमकारों की उड़ान 2024 की पहचान रख ऐतिहासिक साहित्य उत्सव होगा जिसे लेकर युवा वर्ग सहित ग्रामीणों अंचल में भी उत्साह देखा जा रहा है।