पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एकत्रित की राहत राशी
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगर से पंजाब पंहुचे तब्लीगी जमात के लोग

रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा – पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए विभिन्न क्षेत्रों से राहत सामग्री और धन एकत्र किया जा रहा है। इसी सिलसिले में पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगर मालवा से छावनी कब्रिस्तान कमेटी के मुस्लिम युवाओं के द्वारा मौलाना मोहम्मद रेहान साहब के नेतृत्व में सहयोग राशि एकत्रित की जा रही है। राहत राशी एकत्रित कर पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए पंहुचाई जाएगी। इस दौरान कमेटी के युवाओं द्वारा क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से बढ़-चढ़कर दान देने की अपील की गई। इस मौके पर कमेटी के युवा अमन खान ने कहा कि पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता करना हम सबका मानवीय कर्तव्य है। इस भीषण त्रासदी में हमारी संवेदनाएं और सहानुभूति उन तमाम प्रभावित परिवारों के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए आम नागरिकों को जागरूक रहना होगा।इस दौरान आगर मालवा से तब्लीगी जमात के कुछ लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पंजाब पहुंचे हैं। पंजाब पंहुचने वालों में वाजिद भाई, रईस लाला, मुन्ना लाला मैकेनिक, अरशद भाई, गनी भाई मुल्तानी, शामिल हैं।