- बडौद ब्यूरो रिपोर्ट साबिर शेख एक्सप्रेस न्यूज़। *सड़क का मरम्मत कार्य किया,*
*ग्रामीणों को मिली आने-जाने में रहत,*
बड़ोद में सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे को भर दिया गया है इससे क्षेत्र के करीब 9 से 10 गांव रामनगर, बड़नगर, सुवागांव , बिजनगरी, जयसिंहपुरा, व अंबा का बड़ोद मैं आने का रास्ता आसान होगा।
अब ग्रामीण, किसान, रोगी, स्कूल बच्चे, वाहन चालक व को अन्य लोगों को बड़ोद पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा था। इस मुद्द को एक्सप्रेस न्यूज़ प्रमुखता से उठाया। इसके कुछ घंटे बाद ही प्रशासन संक्रिय हुआ।
संबंधित विभाग ने तुरंत मौके पर जेसीबी मशीन भेज कर गड्ढे भरवाए। यह गुड्डा स्कूल के बच्चों, बुजुर्गों और दो पहिए वाहन चालकों के लिए खतरा बन गया था। नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर के अनुसार समाचार की संज्ञान में आते ही नेट अकरम खान के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा गया। सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी एसी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।
error: Content is protected !!