Uncategorized
पिपलोन कला प्रसानिक में अधिकारियों द्वारा किया गया सोयाबीन की फसल का सर्वे

रिपोर्ट – एक्सप्रेस समाचार
आगर मालवा- शनिवार को पिपलोन कला में जिले से पंहुचे कृषि विस्तार अधिकारी व पिपलोन कला पटवारी श्री लाखन सिंह राजपूत द्वारा खेतों में जाकर सोयाबीन की फसल का सर्वे किया गया।
मौके पर सोयाबीन की फसल के नुकसान को जाना और इसका पंचनामा बनाया गया। सर्वे करने आए अधिकारियों के साथ पिपलोन कला सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र राठौर व पिपलोन कलां के किसान और ग्रामीण भी मौजूद रहे।