वारासिवनी नगर में चोरों के हौसले बुलंद हैँ. पुलिस की नाक के नीचे दर्जनों चोरी की घटनाओं ने क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. पुलिस सांप निकल जाने के बाद लकीर पिटती दिख रही है. वारासिवनी नगर में लचर पुलिस व्यवस्था ने कलई खोल कर रख दी है. बीती रात्रि दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना और लगभग एक दर्ज़न अन्य चोरी की वारदात ने नाकाम पुलिस को उजागर कर दिया है. वहीं बालाघाट पुलिस के आला अफसर कार्रवाई के नाम महज़ खाना पूर्ति करते दिख रहे हैँ. ताज़ा घटना क्रम में एडिशनल एसपी की कार्यप्रणाली भी लॉ एन्ड आर्डर की कमजोरी को दर्शाता है.लगता है चोरों पर पुलिस का इक़बाल नहीं रह गया है तभी तो सरेआम इन चोरियों की घटनाओं ने वारासिवनी पुलिस को लकवा ग्रस्त कर दिया है ऐसे में वारासिवनी में नागरिक सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग चुका है. वारासिवनी पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियों से ख़त्म हो चुका है. बेखौफ अपराधियों पर नकेल डालने की हिमाक़त आखिर पुलिस कब करेगी. कोई नहीं जानता