18 मोटर साइकिल चुराने वाले चोर चढ़े पुलिस की हत्थे।
जिनकी कीमत करीबन 14 लाख चालीस हजार प्रेस वार्ता कर सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने दी जानकारी।
रिपोर्ट – ज़हीर उददीन सोनू
एक्सप्रेस समाचार आगर मालवा।
एक्सप्रेस समाचार
आगर मालवा मध्यप्रदेश। सोमवार को आगर कोतवाली थाने पर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई। सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि_पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा आगर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि चोरी, डकैती, लूट आदि घटनाओं पर त्वरित एवं कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा ऐसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए।
इन्हीं निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कोतवाली आगर निरीक्षक श्रीमती शशि उपाध्याय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर दो संदिग्ध युवक करण बैरागी पिता राजू बैरागी उम्र 19 वर्ष निवासी धोबी गली सरकारवाड़ा और दूसरा साथी मनीष भिलाला पिता प्रेमनारायण भिलाला उम्र 20 वर्ष निवासी हाटपुरा आगर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनसे पूछताछ में सामने आया कि शातिर तरीके से इन्होंने एक नहीं दो नहीं पूरी के पूरी 18 मोटर साइकिल अलग अलग कंपनी की चुराई है। जब्त वाहनों की कुल कीमत 14 लाख 40 हजार बताई गई।उक्त कार्यवाही आगर पुलिस की तत्परता तकनीकी विवेचना एवं टीम के कुशल समन्वय का परिणाम है। उक्त आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त करवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका ।
निरीक्षक श्रीमती शशि उपाध्याय, सउनि दरबारसिंह जादौन, प्रआर 133 सुनील पटेल, प्रआर 176 शिवदीप सिंह चौहान, आर. 218 रविशंकर नोहेला, आर. 03 दीपक सोलंकी, आर. 254 सुनील नागर, आर. 281 हरिओम नागर, आर.चालक. 14 राजेश दांगी, सैनिक 79 गणपतसिंह भिलाला।