सहायता
तुलजा सरोवर हादसा: युवक की मौत पर शासन ने दी 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

आरिफ खान, आगर मालवा। तुलजा सरोवर तालाब में डूबने से आगर निवासी युवक की मृत्यु के मामले में प्रशासन द्वारा परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आगर मालवा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मिलिंद ढोके द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के अंतर्गत मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक अनुदान सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।
जानकारी के अनुसार आगर निवासी नरेंद्र उर्फ बाबूराम पिता प्रभुलाल की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद नियमानुसार प्रकरण तैयार कर सहायता राशि स्वीकृत की गई। स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि मृतक के निकटतम वारिस, उनके पिता प्रभुलाल को प्रदान की जाएगी।




