आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी संकल्प” पर अपने विचार रखने आगर पहुंचे उज्जैन विधायक अनिल जैन कलुहेड़ा
स्वदेशी संकल्प को बताया ‘विकसित भारत की नींव

रिपोर्ट – आरिफ खान एक्सप्रेस समाचार
आगर मालवा- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष एवं उज्जैन विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में “आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी संकल्प” पर अपने विचार रखने पहुंचे। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक जैन ने कहा
> “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी हमारा मंत्र और लक्ष्य है। स्वदेशी को अपनाना केवल आर्थिक मजबूती का रास्ता नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और आत्मा से जुड़ा संकल्प है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, विधायक मधु गेहलोत, जिला महामंत्री मयंक राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
विधायक जैन ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद विदेशी निर्भरता बढ़ने से देश के उद्योग कमजोर हुए। वर्ष 1964 में दत्तोपंत ठेंगड़ी ने स्वदेशी चेतना को पुनर्जीवित कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की राह दिखाई। वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भी स्वदेशी आधारित अर्थव्यवस्था को स्वतंत्रता और न्याय की गारंटी बताया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ‘मेक इन इंडिया’ से लेकर ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ तक स्वदेशी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

