April 30, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

लाइफस्टाइल

विश्व जल दिवस पर ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई।

हिरण खेड़ी में जन जागरूकता सामाजिक उत्थान समिति के द्वारा जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक।

Express Samachar

रिपोर्ट एक्सप्रेस समाचार।

आगर मालवा।

आगर मालवा मध्य प्रदेश। आगर जिले के ग्राम धरोला सेक्टर के ग्राम हिरण खेड़ी में विश्व जल दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् के निर्देनुसार नमामि गंगे अभियान अंतर्गत ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। साथ सभी ने यहां संकल्प लिया कि सार्वजनिक नलकूप की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे और जल संरक्षण हेतु ओर अधिक प्रयास किए जाएंगे। ग्रीष्मकालीन में पानी का स्तर नीचे चला जाता है जिसके की पानी का संकट अधिक बढ़ जाता है। जन जागरूक सामाजिक उत्थान समिति ने जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया कि सभी ग्रामीणों एवं अपने आस पास मित्रों को यहां संदेश दे कि। गर्मी में दुरुपयोग नहीं करे। अपने घर यहां खेत पर पशु पक्षियों के लिए पानी के लिए पर्याप्त संसाधन रखे। साथ समिति ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रहीं किसान हिषेती योजनाओं का लाभ भी अधिक अधिक लोगो को दिलवाए और खुद भी ले ओर जो किसान मूंग ओर तील की तीसरी फसल लेते है। वहां भी स्प्रिंकलर से ही सिंचाई जिससे कि पानी को बचाया जा सके । इस मौके पर समिति के प्रतिनिधि एवं सीएमसी एलपीडी छात्र आदि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!