आगर थाना प्रभारी को एसपी ने किया लाईन अटैच।
कोतवाली थाना प्रभारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच कहा सुनी हो होने मामला।
आगर मालवा।
22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा, जिसको लेकर रविवार को आगर जिला मुख्यालय पर सर्व समाज द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक लोग सहित महिला एवं बच्चे शामिल हुए, जो अनेक प्रकार की धार्मिक प्रस्तुतियां देते हुए एक राम-लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की वेशभूषा धारण कर रैली में शामिल हुए, यह रैली बाजार से होती हुई बड़ौद दरवाजा के यहां पर पहुंचीं
और मालीपुरा और कसाई वाड़ा के लिए प्रवेश करने वाली थी, इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी गगन बादल ने रैली को रोका और कहा की यह रैली का रूट नही है, जिसपर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी रैली का यही रूट है, और रैली ने मालीपुरा और कसाई वाड़ा के मार्ग पर प्रवेश कर लिया इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी बैंड संचालक के पास पहुंचे और उससे कहा कि तुम्हारा बैंड जप्त किया जाएगा। सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता वहां पर पहुंचे
और उससे कहा कि तुम्हारा बैंड जप्त किया जाएगा सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता वहां पर पहुंचे और कोतवाली थाना प्रभारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच कहा सुनी हो गई।जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता एकत्रित होकर आगर पुरानी कृषि उपज मंडी में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे जहां पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह से कोतवाली थाना प्रभारी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें हटाने की मांग की गई, जिस पर आगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए कोतवाली थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया।