आगर मालवा में नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ से अधिक का नशीला पदार्थ जब्त
पौधों की नर्सरी की आड़ में संचालित की जा रही अवैध लैब पर छापा मारकर करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ और केमिकल जब्त

आरिफ खान, आगर मालवा। जिले में नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। पौधों की नर्सरी की आड़ में संचालित की जा रही अवैध लैब पर छापा मारकर करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ और केमिकल जब्त किया गया है।
नारकोटिक्स विभाग की टीम करीब पांच वाहनों के साथ शनिवार सुबह आगर जिले के ग्राम आमला स्थित तीर्थ हर्बल फार्म हाउस नर्सरी पहुंची, जहां यह कार्रवाई की गई। टीम को सूचना मिली थी कि यहां बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है और आज इन्हें कहीं सप्लाई किया जाना है।
सूचना के आधार पर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम ने सुबह करीब 4 बजे से नर्सरी के आसपास घेराबंदी कर निगरानी शुरू की। जब सुबह तक कोई भी माल लेने नहीं पहुंचा तो करीब 10 बजे टीम नर्सरी के अंदर दाखिल हुई और छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान टीम ने नर्सरी में संचालित एक अवैध लैब का पर्दाफाश किया, जहां नशीले पदार्थ तैयार किए जा रहे थे। टीम ने मौके से 21.5 किलोग्राम मैफेड्रन, लगभग 600 किलोग्राम विभिन्न प्रकार के केमिकल, साथ ही लैब में उपयोग होने वाले उपकरण और मशीनें जब्त की हैं।
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार, यह पूरा कारोबार नर्सरी की आड़ में लंबे समय से संचालित किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान नर्सरी में काम कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
फिलहाल नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम मौके पर जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। मामले में अन्य आरोपियों और नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है।
