January 15, 2026 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

हेल्थ

आगर जिला अस्पताल के नए भवन क्रिटिकल केयर ब्लॉक में शुरू हुई ओपीडी, आधुनिक सुविधाओं से मिलेगा उपचार

अब मरीजों को उन्नत मशीनों और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से उपचार उपलब्ध कराया जाएगा

Express Samachar

आरिफ खान। जिला अस्पताल आगर के नवीन भवन क्रिटिकल केयर ब्लॉक में सोमवार, 12 जनवरी से ओपीडी का संचालन प्रारंभ हो गया। शासन द्वारा लाखों रुपये की लागत से निर्मित इस आधुनिक भवन में अब मरीजों को उन्नत मशीनों और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

सोमवार से अस्पताल की समस्त ओपीडी सेवाएं क्रिटिकल केयर ब्लॉक में संचालित की जा रही हैं। सभी चिकित्सक अपने निर्धारित ड्यूटी समय पर नए भवन में बैठकर मरीजों को परामर्श एवं उपचार प्रदान करेंगे। ओपीडी की शुरुआत अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सेवा कार्य का शुभारंभ किया।

स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते चिकित्सक

नए क्रिटिकल केयर ब्लॉक में आधुनिक चिकित्सा उपकरण, बेहतर व्यवस्था और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया गया है, जिससे गंभीर एवं सामान्य दोनों प्रकार के मरीजों को लाभ मिलेगा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार आने वाले समय में यहां और भी उन्नत सुविधाएं शुरू की जाएंगी।हालांकि, अस्पताल का संचालन नए भवन में होने के कारण पहले दिन कुछ मरीजों और उनके परिजनों को विभाग ढूंढने तथा पंजीयन प्रक्रिया को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की सहायता से मरीजों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया और व्यवस्थाओं को शीघ्र सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!